Sea- Plane में बैठ कर जब डर गए Modi, विश्वास नहीं होता तो देखिए Video | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-12 51

PM Modi takes off from Sabarmati river in India’s first ever sea plane. Seaplane flies with PM Narendra Modi on board . Narendra Modi today travelled in a sea-plane from Sabarmati river in the city to reach Dharoi dam in Mehsana district, the first-ever flight by such a craft in the country . PM Modi's return journey would also be by the same sea-plane.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सी-प्लेन के जरिए मेहसाणा जिले के धरोई डैम पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पहुंचे। यहां कुछ देर सी-प्लेन से नदी का चक्कर लगाने के बाद पीएम मोदी ने धरोई बांध के लिए उड़ान भरी... देश में ऐसा पहली बार हो रहा था की सी- प्लेन की टेस्टिंग खुद प्रधानमंत्री कर रहे थे.. मोदी सरकार जल्द ही देश में सी- प्लेन की सुविधा को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.. इससे पहले जब मोदी का अहमदाबाद मे रोड शो कैंसिल हो गया तो बीजेपी ने प्लान बी के तहत अंबाजी मंदिर में मोदी के दर्शन के लिए साबरमती का रास्ता चुना.. इस वीडियो में ये देख सकते हैं की जब मोदी इस सी- प्लेन में सवार हुए तो काफी डरे हुए दिख रहे थे.. मोदी अमूमन जब अपने फ्लाइट से सफर के लिए निकलते हैं तो काफी निडर दिखते हैं लेकिन सी-प्लेन पर चढ़ते वक्त काफी डरे हुए थे... देखिए वीडियो में कैसे मोदी ने डर से सीट के नीचे अपने हाथ से काफी मजबूती से पकड़ रखा है... खैर मोदी को संभाले सी- प्लेन की सेफ लैंडिग हो गई है और मोदी मंदिर के लिए निकल गए हैं..